दरभंगा. संस्कृत विश्वविद्यालय एवं संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे क्षेत्रीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग के तहत संस्कृत शोभायात्रा निकाली गयी. प्रशिक्षण स्थल पर बिहार सरकार के मन्त्री हरि सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, प्रो. इंदिरा झा, डाॅ हरिनारायण ठाकुर, डॉ वैद्यनाथ चौधरी बैजू ने संयुक्त रूप से केसरिया झंडा दिखाकर शोभायात्रा को विदा किया. बेनीपुर के विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी श्यामा मंदिर के समीप यात्रा में शरीक होकर पूरी यात्रा में शामिल रहे.इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण व एकता में संस्कृत सबसे अग्रणी है. अगर हम सभी संस्कृत अपनाते हैं तो भारतीयता के साथ साथ संस्कृति भी अपनाते हैं. समाज को इसे अवश्य अपनाना चाहिए. मौके पर संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत ने कहा कि ‘संस्कृतं सर्वेषाम्, संस्कृतं सर्वत्र’ भावना को साकार करने की दृष्टि से ही शहर में शोभायात्रा निकाली गयी है. उन्होंने प्राथमिक कक्षा से ही संस्कृत पढ़ाने पर बल दिया. वहीं मंत्री हरि सहनी ने कहा कि संस्कृत सभी को साथ लेकर चलना सिखाती है. इस दौरान आयोजन से जुड़े संस्कृत भारती के पदाधिकारियों के अलावा संस्कृत स्नेही संग प्रशिक्षु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है