20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणपुर के रामभद्रपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या

थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के निकट गनौड़ा पोखर के पास मारपीट के दौरान युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है.

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के निकट गनौड़ा पोखर के पास मारपीट के दौरान युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. मृतक की पहचान रामभद्रपुर गांव निवासी दिलीप पासवान के पुत्र जितेंद्र कुमार (25) के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान नरेश पासवान के पुत्र दीपक कुमार के रूप में बतायी गयी है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल से देसी शराब जब्त किये हैं. मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शव को जब्त कर पुलिस ने अंत्यपरीक्षण में भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि रामभद्रपुर पंचायत के गनौड़ा पोखर के समीप शनिवार की रात एक बांस बगान के समीप गांव का ही मो. चांद सुलेशन सूंघ रहा था. जिसकी सूचना उसके घरवालों को दी गयी. यहीं से विवाद की शुरुआत हुई. शनिवार की शाम दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. इसके बाद दोनों पक्षों से लोग जुट गये. एक पक्ष के लोगों की संख्या अचानक बढ़ गयी. दूसरे पक्ष के लोग वहां से निकल गये. इसके बाद वहां बचे दोनों युवकों के साथ मारपीट शुरू हो गयी. इसमें दोनों युवकों को गंभीर चोटें आयी. ग्रामीणों और मृतक के परिजनों की मानें तो एक पक्ष के मो. चांद व उसके साथियों ने डंडे से मारकर दो लोगों को घायल कर दिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन दरभंगा ले जाने की बजाय उसका निजी क्लीनिक में इलाज कराना शुरू किया. जहां इलाज के दौरान जितेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कई तारी व देसी शराब की दुकान देखा. पुलिस को देखते हुए तस्कर मौके से फरार गये. पुलिस ने अवैध सामानों जब्त करते हुए रामभद्रपुर गांव के शत्रुघ्न पासवान को देसी शराब के साथ हिरासत में ले लिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नितिशचन्द्र धारिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें