21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया

अदालत ने इस मामले शशिकांत माली की 12 दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया. अदालत ने इस मामले शशिकांत माली की 12 दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया.

आसनसोल.रानीगंज के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती में तीसरे आरोपी, फल विक्रेता शशिकांत माली को पुलिस ने गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट में पेश किया. मामले में उसकी संलिप्तता के सबूत तलाशने के लिए पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की. अदालत ने इस मामले शशिकांत माली की 12 दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस के मुताबिक शशिकांड डकैतों का मुखबिर था और उन्हें सूचना देता था. डकैती कांड का सरगना बिहार के सिवान का कुख्यात सोनू सिंह और गोपालगंज का सूरज सिंह पहले से ही पुलिस के शिकंजे में है. मामले में शामिल अन्य पांच आरोपियों को पकड़ने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की टीम बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य कुछ राज्यों में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. उल्लेखनीय है कि गत नौ जून को रानीगंज के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम में दुस्साहसिक डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. सात की संख्या में बदमाश हथियारों के बल पर 1.83 करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात लूटकर फरार हो गये. पुलिस अधिकारी मेघनाद मंडल ने बड़ी ही बहादुरी और साहस के साथ सातों बदमाशों का मुकाबला किया और उन्हें रोकने के लिए गोलियां चलायीं. पुलिस अधिकारी ने अपने सर्विस रिवाल्वर की 10 राउंड गोलियां चला दी. जिसमें एक गोली लूटकांड के मास्टर माइंड सोनू सिंह के पेट में लग गयी. जवाबी कार्रवाई में बदमाशों ने भी फायरिंग की. मौके पर 25 राउंड गोलियां चलीं और बदमाशों के मनसूबों पर पानी फिर गया. मजबूरन बदमाशों को अपने घायल साथी सोनू सिंह को लेकर भागना पड़ा. सरगना सोनू सिंह को गोली लगी और लूटे गये करीब दो करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के गहने छोड़कर वे भाग गये. आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत महिशीला कॉलोनी के पास एक कार चालक को बदमाशों ने गोली मारकर उसकी कार को छीन लिया था. कार छीनकर पुलिस से लुक्का छिप्पी का खेल खेलते अपराधी झारखंड के गिरीडीह जिले में दाखिल हो गये. लेकिन आखिरकार गिरीडीह के सरिया क्षेत्र में पुलिस से घिर गये. एक अपराधी सूरज सिंह पकड़ा गया और सोनू सिंह अपने एक साथी के साथ भागने में कामयाब हो गया. घायल सोनू सिंह ने सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह जंगल में छिपकर रात गुजारी. लेकिन गिरीडीह एसपी के नेतृत्व में खोजी कुत्तों की मदद से जंगल में रात भर चले सर्च अभियान चलता रहा. अंत में घायल सोनू सिंह को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गयी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद में लाया गया. जहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उसका इलाज चलता रहा. सोनू सिंह ने पुलिस को बताया कि मई महीने में 12 दिनों तक वह अंडाल थाना क्षेत्र इलाके में ठहरा हुआ था. इस दौरान उसने रानीगंज सहित बांकुड़ा, दुर्गापुर, आसनसोल आदि इलाके में भी रेकी की थी. पुलिस ने शनिवार को अंडाल थाना क्षेत्र से फल विक्रेता शशिकांत माली को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूत्रों के जरिये डकैती कांड में उसकी संलिप्तता की जानकारी मिली थी. इसके बाद उससे पूछताछ की गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने उसे 12 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. रानीगंज डकैती मामले में अब तक कुल तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. बताया जा रहा पकड़ा गया युवक शशिकांत माली डकैतों को सूचना देता था. अबतक रानीगंज डकैती कांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके पूर्व झारखंड के गिरिडीह से सूरज सिंह और सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया था. अब फल विक्रेता शशिकांत माली पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें