21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव के सभी 42 प्रत्याशियों को अपने क्षेत्रों में जाने का निर्देश

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा के सभी 42 उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया है

कोलकाता. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा के सभी 42 उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया है. यह निर्देश जीत व हारने वाले सभी प्रत्याशियों को दिया गया है. प्रत्याशियों को हिंसा के शिकार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होने को कहा गया है. इस निर्देश से सुकांत मजूमदार व शांतनु ठाकुर को छूट दी गयी है, क्योंकि उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया गया है. सोमवार को उन्हें दिल्ली जाना है. भाजपा का दावा है कि एकमात्र बंगाल ही ऐसा राज्य है, जहां चुनाव बाद हिंसा होती है. शनिवार को साॅल्टलेक स्थित पार्टी कार्यालय में हिंसा को लेकर चर्चा की गयी. सभी उम्मीदवारों को उनके लोकसभा क्षेत्र में जाकर पीड़ितों की तालिका बनाने का भी निर्देश दिया गया है. यह तालिका केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दी गयी है. साथ ही कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कदम उठाने को कहा गया है. सभी उम्मीदवार अपने-अपने इलाके के लिए रवाना हो गये हैं. केंद्रीय नेतृत्व से निर्देश मिलते ही रविवार को पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में पहुंच गये. वहां पहुंच कर पार्टी कार्यालय में बात कर हिंसा के शिकार व घर से पलायन करनेवाले कार्यकर्ताओं की जानकारी ली. हुगली की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी भी अपने क्षेत्र में पहुंचीं. मालदा उत्तर से विजयी खगेन मुर्मू भी इलाके में लोगों से बात कर रहे हैं. हालांकि अग्निमित्रा पॉल कुछ दिन तक अपने क्षेत्र में रही थीं. भाजपा की फैक्ट फाइडिंग टीम का हिस्सा होने के कारण उन्हें अपने क्षेत्र में नहीं जाने की छूट दी गयी है. सभी उम्मीदवारों के साथ संगठन के नेताओं को भी हिंसाग्रस्त इलाके में जाने को कहा गया है. महिला मोर्चा की नेता फाल्गुनी पात्रा को बारुईपुर जाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें