गया. नगर प्रखंड की धनसीर पंचायत के रविदास टोले में शनिवार की दोपहर एक घर में अचानक आग लग गयी. इस दौरान घर के आसपास रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. यहीं नहीं, घर के पास बंधी दो भैंसों के साथ-साथ चार बकरियों की मौत हो गयी. पीड़ित व्यक्ति की पहचान रविदास टोले के रहनेवाले दिनेश रविदास के रूप में की गयी. आग को बुझाने के लिए गांव के लोगों के साथ-साथ अग्निशामक भी बुलाया गया. काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की सूचना मिलते ही मगध मेडिकल की पुलिस के साथ-साथ धनसीर पंचायत के क्षेत्र संख्या 19 के पंचायत समिति सदस्य अजय यादव मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. वहीं घर रखे हुए चार क्विंटल अनाज जलकर राख हो गया. पीड़ित व्यक्ति ने सहायता के लोगों ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से लेकर जिला के अधिकारियों से गुहार लगायी है. वहीं पंचायत समिति सदस्य अजय यादव ने बताया कि घर में अचानक आग लगने से दो भैंस, चार क्विंटल अनाज व चार बकरी की मौत हो गयी. पीड़ित व्यक्ति काफी गरीब है. अधिकारियों की ओर से जल्द से जल्द मुआवजा मुहैया कराया जाये. इसके बाद अजय यादव के तत्काल कुछ राशि देकर सहायता की है. वहीं नगर प्रखंड के उप प्रमुख सतीश पटेल ने बताया कि सीओ को फोन कर सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है