20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी : शाहाबादी

भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधा रोपण जरूरी है. इस दिशा में सबों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही साथ जन जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है.

गिरिडीह. भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधा रोपण जरूरी है. इस दिशा में सबों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही साथ जन जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. श्री शाहाबादी ने कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण का काफी महत्व है. प्रकृति के बगैर जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है. मनुष्य, जीव-जंतु, वनस्पति, जलवायु सभी पर्यावरण पर ही निर्भर हैं. मानव जीवन का भविष्य सुखद व सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण को संरक्षित करना अधिक महत्वपूर्ण हो गया है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधा वितरण व लगाने का अभियान शुरू किया गया है. यह वर्तमान स्थिति को देखते हुए काफी जरूरी है. कहा कि लगातार कटते हुए जंगल के कारण बारिश कम हो रही है. यह समस्या शहर से लेकर गांव तक फैली हुई है. श्री शाहाबादी ने कहा कि वर्तमान में घने वृक्ष को काटकर बड़े-बड़े भवनों का निर्माण करना पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ है. इसके कारण लोगों को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है. पर्यावरण को बचाये रखने के लिए पौधा रोपण जरूरी है. साथ ही साथ इसकी देखभाल भी होनी चाहिए. ताकि इसका बचाव किया जा सके. कहा कि पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें