11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों से सौहार्दपूर्वक पर्व मनाने की अपील

शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद संपन्न कराने को लेकर पुलिस की टीम पूरी तरह से तैयार है. सभी थाना में शांति समिति की बैठक कर लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गयी है.

नगर व मुफस्सिल थाना ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

गिरिडीह. शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद संपन्न कराने को लेकर पुलिस की टीम पूरी तरह से तैयार है. सभी थाना में शांति समिति की बैठक कर लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गयी है. वहीं, रविवार की शाम नगर व पचंबा थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. शहरी क्षेत्र में शामिल प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम तथा पचंबा के इंस्पेक्टर मंटू कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला. इस दौरान पुलिस ने शहरवासियों से शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. साथ ही लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आह्वान किया कहा कि यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

बेंगाबाद.

बेंगाबाद थाना परिसर में रविवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न गांवों से आये जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की स्थिति से प्रशासन को अवगत कराया. मौके पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रशासनिक निर्देशो की जानकारी दी. बताया कि खुले में कुर्बानी नहीं करनी है. किसी भी सूरत में अफवाह नहीं फैलानी है. अफवाह की स्थिति में माहौल बिगड़ता है. कहीं से कोई सूचना मिलने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि स्थिति को नियंत्रित करते हुए प्रशासन को जानकारी दें. जानकारी मिलते ही प्रशासन तत्काल पहुंचने का काम करेगी.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें

अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि आये दिन सोशल मीडिया में फालतू मैसेज की भरमार देखने को मिल रही है. बिना सोचें समझे मैसेज को अन्य ग्रुपों में भेजा जा रहा है. कहा कि ऐसे मैसेज से साइबर अपराध को बढ़ावा मिलता है वहीं सामाजिक समरसता भंग होने की संभावना बनती है. उन्होंने सोशल मीडिया में अफवाह नहीं फैलाने की बात कही. कहा ऐसा होने पर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए कहा प्रशासन की गश्त तेज रहेगी. इस मौके पर बेंगाबाद के विभिन्न चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च भी निकाला गया. मौके पर मुखिया मो शमीम, देवेंद्र यादव, वीरेंद्र दास, मो बारीक अंसारी, डिस्को मंडल, रामलाल मंडल, सुरेंद्र लाल, अब्दुल गनी टिंकु, मो क्यामुल, नेशाब, प्रवीण राम सहित कई उपस्थित रहे.

गावां में भी निकला फ्लैग

गावां.

क्षेत्र बकरीद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गावां बाजार, माल्डा, नगवां, पिहरा, मंझने गड़गी, गदर व बिरने में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. नेतृत्व गावां-तिसरी पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो कर रहे थे. पुलिस ने सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील की. कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. आम लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया. कहा कि कहीं भी यदि कोई गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे. गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें