17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआरयू जल्द नदी तट पर बनायेगा शवदाह गृह

एसआरयू जल्द नदी तट पर बनायेगा शवदाह गृह

फुसरो नगर. भंडारीदह स्थित दामोदर नदी तट पर भी पूजा और आरती हुई और लोगों ने नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. पूजन कार्य राजेंद्र पांडेय ने कराया. यजमान के रूप में भाजपा नेता सुरेन्द्र गिरि व सेल के सेवानिवृत्त कर्मी राजकेश्वर गिरि थे. मौके पर मुख्य अतिथि सेल रिफैक्ट्री यूनिट भंडारीदह के डीजीएम पर्सनल आलोक सिंह ने कहा कि नदी तट पर एक जगह सेल की ओर से सीएसआर मद से जल्द ही शवदाह का निर्माण कराया जायेगा. अंचल कार्यालय द्वारा एनओसी मिलते ही काम शुरू होगा. शवदाह गृह बनने से नदी प्रदूषित नहीं होगी. नदी को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त रखना हम सभी की जिम्मेवारी है. पूर्व मुखिया नकुल महतो ने कहा कि दामोदर प्रदूषित नहीं हो, इसके लिए हम सभी को निरंतर प्रयास आगे जारी रखना होगा. भाजपा नेता सुरेन्द्र गिरि ने कहा कि दामोदर नदी कोयलांचल के लिए वरदान है. मौके पर पंसस रवींद्र गिरि, विजय गिरि, भुनेश्वर महतो, डेगलाल विश्वकर्मा, विजय गिरि, वार्ड सदस्य धीरज गिरि, राजकेश्वर गिरि, अशोक गिरि, दिलीप गिरि, किशोर गिरि, सिकंदर गिरि, कैलाश महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें