वृदांवन धाम से पहुंचे कथा वाचक के द्वारा कथा का श्रवण करेंगे श्रद्धालु
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत राधाकृष्ण मंदिर यदुवंश नगर भरतखंड के प्रागंण में 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु भक्तजनों ने अगुआनी गंगा घाट से जलभर खजरैठा दुर्गा मंदिर पहुंच महिला एवं कुवांरी कन्याओं ने कलश में जल भरकर राधाकृष्ण मंदिर यदुवंशनगर भरतखंड पाव पैदल पहुंचे. गाजे-बाजे के साथ निकलीं कलश यात्रा में लोगों की भीड़ उमड पड़ी. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान, श्री राधे राधे की जयकारा गुंजती रहीं. वहीं पूजन पाठ कर सभी कलश को मंदिर में स्थापित किया गया. श्री वृन्दावन धाम से आये श्री कृष्ण चैतन्य भागवत भक्त परिवार के संस्थापक सह कथाव्यास पूज्य गुरुदेव बाल्यभाव बालकृष्ण लाल महाराज द्वारा आगामी 25 जून तक कथा का वाचन किया जायेगा. खजरैठा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधांशु कुमार ने बताया कि यज्ञ को लेकर यदुवंश नगर में भक्ति का माहौल बना हुआ है. सभी लोग तन, मन, धन से सहयोग कर रहे हैं. मुख्य यजमान के रूप में हिमांशु कुमार पत्नी अमृता प्रीतम एवं पिंकू यादव पत्नी रंजू देवी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है