चांदन.विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने के आरोप में चांदन पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर तीन लोगों के विरूद्ध धारा 109 के तहत कार्रवाई की है. साथ ही उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत भी किया गया है. गत मंगलवार क़ो थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के भनरा गांव के एक युवक व बुधवार क़ो कोरिया पंचायत के धबोनी गाँव के एक युवक के खिलाफ धारा 109 के तहत कार्रवाई की गयी. जबकि रविवार को धोरैया थाना क्षेत्र के गांगडोरी गांव के एक ऑटो चालक के खिलाफ धारा 109 के तहत कार्रवाई की गयी. चांदन पुलिस को 112 द्वारा सूचना मिली की चांदन-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के तुर्की मोड़ के समीप एक ऑटो चालक एक बस चालक को पिस्तौल दिखाकर डरा धमका रहा है. हालांकि पुलिस वाहन के पहुंचने से पहले ही भाग निकला . मगर उसे गोनोबारी के समीप खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान युवक के कमर से एक पिस्तौल जब्त की गयी. सत्यापन के दौरान प्लास्टिक का पिस्तौलनुमा (लाइटर ) निकला. प्लास्टिकनुमा पिस्तौल (लाइटर ) रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं देने पर उसे हिरासत में ले लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है