22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम नहीं हो रहा उमस, आम्रपाली एक्सप्रेस में गर्मी से बच्चा बेहोश

आम्रपाली एक्सप्रेस में गर्मी से बच्चा बेहोश

मुजफ्फरपुर. लोगों को अब मॉनसून का इंतजार है. रविवार को भी पूरबा हवा चली, लेकिन उमस में कोई कमी नही थी. जंक्शन पर भी प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेन के कोच में इन दिनों गर्मी के कारण सफर करने वालों की स्थिति बदहाल हो गयी है. रविवार को आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान गर्मी की वजह से बच्चा बेहोश हो गया. ट्रेन जब मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची, तो बच्चा घर जाने की स्थिति में नहीं थी. ऐसे में कुछ देर के लिये अपने परिवार के साथ प्लेटफॉर्म पर ही लेटा रहा. परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि 10 वर्ष का अहिल अहमदाबाद से बकरीद मनाने मुजफ्फरपुर आया है. लेकिन ट्रेन में सफर के दौरान बोगी में काफी गर्मी की स्थिति बनी हुई थी. मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले ही गाड़ी में ही बच्चा बेहोश हो गया. कुछ देर प्लेटफॉर्म पर समय बिताने और स्थिति सामान्य होने के बाद बच्चे को लेकर परिवार के सदस्य घर के लिये निकले. आज के बाद तापमान में आयेगी कमी भीषण गर्मी की स्थिति लगातार बनी हुई है, जिसके कारण लोग बेहाल है. हालांकि, सोमवार के बाद तापमान में कमी आने की संभावना जतायी गयी है. वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि मॉनसून अब 19-20 जून तक दस्तक दे सकता है. इस बीच सोमवार के बाद तापमान में कमी आयेगी. बता दें कि रविवार को शाम के समय हवा चलने और बादल के घिरने से मौसम बदला-बदला सा था. मौसम विभाग के रिकाॅर्ड के तहत अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें