रांची. राजधानी के हरमू, डिबडीह समेत अन्य इलाकों में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है. इस वजह से एक लाख आबादी प्रभावित है. भीषण गर्मी में इस क्षेत्रों के लोग पेयजल को लेकर परेशान हैं. लोग पूरी तरह नगर निगम के टैंकर पर आश्रित हो गये हैं. वहीं, पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं. इस संबंध में बूटी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि लीकेज व लो-वोल्टेज की समस्या होने की वजह से पिछले दो दिनों तक जलापूर्ति प्रभावित हुई थी. बिजली विभाग के इंजीनियरों की ओर से बैठक कर लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जा रहा है. वहीं, लीकेज मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है. सोमवार से इन क्षेत्रों में जलापूर्ति सामान्य करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है