15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बन सकता है चिड़ियाघर

जू अथाॅरिटी की टीम ने धनबाद के अलावा गिरिडीह व देवघर का किया निरीक्षण

विशेष संवाददाता, धनबाद.

धनबाद जिला को जल्द ही चिड़ियाघर का तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय जू अथॉरिटी की टीम ने झारखंड के तीन जिलों धनबाद, गिरिडीह एवं देवघर का दौरा कर स्थल निरीक्षण किया है. इन तीनों जिला में से किसी एक जिले में नया चिड़ियाघर बनाया जायेगा. झारखंड राज्य का यह दूसरा चिड़ियाघर होगा. अब तक केवल रांची में ही राज्य सरकार का चिड़ियाघर है. अधिकृत सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों केंद्रीय जू अथॉरिटी की टीम धनबाद आयी थी. यहां वन विभाग के अधिकारियों के साथ आमाघाटा गयी थी. गोविंदपुर अंचल के आमाघाटा में प्रस्तावित जू स्थल का निरीक्षण किया. यहां जू के लिए जरूरत के अनुसार जमीन उपलब्ध है. यहां पर जू के लिए डीपीआर भी केंद्रीय टीम ही तैयार करेगी. सूत्रों के अनुसार ज्यादा उम्मीद है कि इस बार धनबाद को जू आवंटित हो जायेगा. अगले कुछ दिनों में यह फैसला होगा कि जू धनबाद में बनेगा या फिर गिरिडीह या देवघर में. हालांकि अहर्ता के नियमों के अनुसार धनबाद का दावा ज्यादा पॉजिटिव है.

सारी व्यवस्था जू अथॉरिटी करेगी :

अगर धनबाद में चिड़ियाघर बनता है तो सारी व्यवस्था केंद्रीय जू अथॉरिटी की टीम करेगी. इसके निर्माण में कितनी राशि खर्च होगी इसका प्राक्कलन भी जू अथॉरिटी की टीम ही तैयार करेगी. किस तरह के जानवर आयेंगे, कहां से लाये जायेंगे. यह सब जू अथॉरिटी के जिम्मे होगा. यहां की टीम के जिम्मे केवल रखरखाव की जिम्मेदारी होगी.

14 साल से चल रहा है प्रयास :

धनबाद में चिड़ियाघर बनाने के लिए वर्ष 2010 से ही प्रयास से चल रहा है. पहले यहां दामोदरपुर में चिड़ियाघर बनाने की योजना थी. लेकिन, विभाग से मंजूरी नहीं मिलने पर यह ठंडे बस्ते में चला गया. पिछले वर्ष फिर यहां चिड़ियाघर के लिए पत्राचार शुरू हुआ. इसके बाद जू अथॉरिटी की टीम यहां निरीक्षण करने पहुंची. अगर यहां चिड़ियाघर बनता है तो लोगों को मनोरंजन के लिए एक बेहतर स्थल बन सकता है. आमाघाटा में जो स्थान चिह्नित किया गया है. वह जीटी रोड से सटा है. यहां धनबाद जिला के किसी भी क्षेत्र से पहुंचना आसान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें