17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की समस्या का समाधान करें, राजनीति नहीं : महावीर सिंह

चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने रविवार की प्रेस वार्ता

चास.

झारखंड सरकार के पक्ष और विपक्ष के नेताओं को जनता की समस्या पर कार्य करना चाहिए, ना की जन मुद्दा पर राजनीति. पक्ष या विपक्ष को ऐसे मुद्दे, जो जनता से सीधे जुड़े हो,उस पर राजनीति न करते हुए मिलकर समस्याओं का समाधान करना चाहिए. बोकारो की जनता को बेहतर बिजली-पानी की व्यवस्था चाहिए न की पक्ष-विपक्ष का एक दूसरे पर दोषारोपण का खेल. ये बातें चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने रविवार को चास आइटीआइ मोड़ स्थित कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने वर्तमान समय में चास बोकारो में बिजली और पानी के नाम पर चल रही राजनीति की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी का जो आरोप लगाया, उन्हें पहले श्वेता जी के बयान में छिपे दर्द को महसूस करना चाहिए,ये शब्द उनके नहीं, बल्कि उस जनता के थे, जो इस विकट परिस्थिति में अपने जनप्रतिनिधियों से बेहतर कार्य की आशा करते हैं, लेकिन बदले में उन्हें निराशा हाथ लगती है. भाजपा के विधायक और सांसदों ने विगत चार वर्षों में बिजली की सुविधा को लेकर कोई बैठक नहीं बुलायी और विधानसभा में आवाज भी नहीं उठायी है. बस चुनावी वर्ष में सरकार के कार्यों में इन्हें कमी दिखने लगी है. भाजपा के जिलाध्यक्ष से श्री चौधरी ने पूछा कि सर्वे सेटलमेंट में चंदनकियारी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष ने जिस प्रकार जनता को गुमराह किया और गवाई बराज परियोजना को जिस प्रकार विधायक ने रघुवर दास काल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया, उस पर अपनी राय देने की बजाय हमें ज्ञान देने से क्या जनता आज जो सर्वे सेटलमेंट की मार झेल रही है या किसानों का सपना जो टूटा है, उसका हल निकल जायेगा. मौके पर अजय साव, अशोक वर्णवाल, प्रमोद चौधरी, राकेश कुमार शर्मा, संतोष दुबे सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें