22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लू से 17 और लोगों की मौत, ट्रक ड्राइवर-राजमिस्त्री ने भी दम तोड़ा, ट्रेन में एक और यात्री की गयी जान

बिहार में लू से 17 और लोगों की मौत हुई है. लोग राह चलते अचेत होकर गिर रहे हैं और दम तोड़ रहे हैं. ट्रेन में भी यात्री की जान गयी है.

Bihar Heat Wave News: बिहार के अलग-अलग स्थानों पर रविवार को लू की चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गयी. औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर पांच लोगों की जान चली गयी. वहीं, पटना जिले में 4 लोगों ने लू की चपेट में आने से दम तोड़ दिया. इसी तरह कैमूर में एक, बेगूसराय में एक, सासाराम में एक, नालंदा में एक और गया में 3 व्यक्ति की लू के कारण मौत हो गयी. वहीं छपरा में लू से एक की जान चली गयी.

72 घंटे के लिए घातक लू का अलर्ट

बिहार में इसबार गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिला है. अप्रैल महीने में ही आसमान से अंगारे बरसने शुरू हो गए जो अभी तक जारी है. अलगे 72 घंटे के लिए घातक लू का अलर्ट कई जिलों में जारी किया गया है. औरंगाबाद में गर्मी और तापमान ने सारे रिकॉर्ड इसबार तोड़े हैं. लोग राह चलते हुए दम तोड़ रहे हैं. औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में लू व गर्मी से कम से कम पांच लोगों की मौत होने की सूचना है.

ALSO READ: बिहार में अगले तीन दिनों के लिए घातक लू का अलर्ट, मानसून की बारिश को लेकर आयी बड़ी जानकारी…

औरंगाबाद में कम से कम 5 मौत के मामले

औरंगाबाद के रिसियप थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के एक 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी कैलाश सिंह के रूप में हुई है. वैसे परिजनों ने लू से मौत की आशंका जतायी है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. तेज बुखार के साथ उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. कुछ देर बाद जब सांस लेने में परेशानी होने लगी, तो उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.

राजमिस्त्री ने काम के दौरान दम तोड़ा

औरंगाबाद के ही बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव में मकान निर्माण के कार्य में लगे एक राज मिस्त्री की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी विजेंद्र चंद्रवंशी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वह जनकोप गांव में मकान निर्माण के कार्य में लगा हुआ था. गर्मी काफी अधिक थी. काम करने के दौरान चिलचिलाती धूप से अचानक अचेत होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पटना में लू से 4 लोगों की मौत

इधर, पटना में लू लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हुई है.दीदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप में ट्रक चालक बेहोश होकर गिर गया. बेहोश चालक को इलाज के लिए पुलिस ने एनएमसीएच भेजा. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी श्यामलाल के तौर पर हुई. पुलिस ने आशंका जतायी है कि लू लगने से चालक की मौत हुई होगी.

ट्रेन में यात्री की हालत बिगड़ी, तोड़ा दम

ट्रेन में भी यात्रियों की हालत इस गर्मी में पस्त है. कोशी एक्सप्रेस ट्रेन की सामान्य बोगी से 56 वर्षीय अधेड़ का शव पटना साहिब रेल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान वैशाली के महुआ स्थित छीतरौली गांव निवासी रणधीर कुमार सिंह के तौर पर हुई. पुलिस ने बताया कि ट्रेन में सवार यात्रियों से पूछताछ में यह बताया कि रणधीर पटना जा रहे थे. तभी पटना साहिब स्टेशन के समीप में उसकी तबीयत बिगड़ गयी, वह बेहोश हो गया. रेल पुलिस ने बेहोशी की अवस्था में यात्री को एनएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. आशंका है कि लू लगने की स्थिति में उसकी मौत हुई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें