Eid Al Adha: ईद-उल-अजहा के अवसर पर सोमवार को सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए जामा मस्जिद में भारी संख्या में लोग जुटे. इस मौके पर जामा मस्जिद में बच्चे एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए. मुंबई के माहिम की मखदूम अली माहिमी मस्जिद में भी नमाज अदा की जा रही है. नोएडा उत्तर प्रदेश के जामा मस्जिद में भी नमाज अदा की जा रही है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने लोगों को दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी और सभी से देश के विकास और कल्याण के लिए मिलकर काम करने को कहा. मुर्मू ने कहा कि यह त्योहार त्याग और बलिदान का प्रतीक है तथा प्रेम, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव का संदेश देता है. राष्ट्रपति ने कहा, यह त्योहार हमें मानवता की नि:स्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करता है. मुर्मू ने कहा, इस अवसर पर, आइए हम अपने राष्ट्र के विकास और कल्याण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लें. राष्ट्रपति भवन के एक संदेश में कहा गया है कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी देशवासियों और विदेशों में रहने वाले भारतीयों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
हज यात्रियों ने अदा कीं हज की अंतिम रस्में
सऊदी अरब में रविवार को भीषण गर्मी के बीच बड़ी संख्या में हज यात्रियों ने शैतान को प्रतीकात्मक रूप से पत्थर मारने की रस्म अदा की. जॉर्डन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘पेट्रा’ के अनुसार, हज यात्रा के दौरान जॉर्डन के 14 श्रद्धालुओं की लू लगने से मृत्यु हो गई है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह सऊदी अरब में मृतकों को दफनाने या शव को जॉर्डन भेजने के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है. शैतान को प्रतीकात्मक रूप से पत्थर मारने की रस्म हज यात्रा के अंतिम दिनों में विश्वभर के मुस्लिमों के लिए ईद- उल-अजहा की शुरुआत का प्रतीक है. शैतान को पत्थर मारना इस्लाम के पांच स्तंभों और हज की अंतिम रस्मों में से एक है. यह रस्म पवित्र शहर मक्का के बाहर अराफात की पहाड़ी पर 18 लाख से अधिक हज यात्रियों के एकत्र होने के एक दिन बाद हुई, जहां हज यात्री हज की वार्षिक पांच दिवसीय रस्में पूरी करने आते हैं.
Happy Eid ul-Adha Mubarak 2024: आज बकरीद अपनों को यहां से दें मुबारकबाद