T20 World Cup 2024 में सात टीमों ने अपनी जगह सुपर-8 में पक्की कर ली थी. केवल एक स्थान के लिए दो टीम (नीदरलैंड और बांग्लादेश) के बीच सुपर-8 की जंग जारी थी. जो सब मैच के बाद साफ हो गया है. बांग्लादेश ने मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी जगह सुपर-8 में पक्की कर ली है. अब सभी दर्शक भारतीय टीम को सुपर-8 में बड़ी टीमों के साथ भिड़ते हुए देख पाएगी. वहीं पाकिस्तान टीम इस टी20 विश्व कप 2024 में हार के साथ बाहर हो गई है. तो चलिए होने वाले सुपर-8 मैच से पहले जानते हैं कि भारतीय टीम कौन-कौन सी टीम के साथ किस-किस मैदान में भिड़ेगी.
Table of Contents
T20 World Cup 2024: सुपर-8 में भारतीय टीम खेलेगी तीन मुकाबले
भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के साथ खेलेगी. वहीं 22 जून को टीम का दूसरा मुकाबला एंटीगा में बांग्लादेश के साथ खेलेगी. फिर भारतीय टीम का मुकाबला 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया से मैच होगा. सुपर 8 में भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होंगे.
T20 World Cup 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान 15 जून को फ्लोरिडा का मौसम खराब रखने की संभावना है. मैच के दौरान बारिश की संभावना 86 प्रतिशत तक दर्ज की जा रही है. वहीं 16 जून को 80% तक बारिश की आशंका है. यहां पहले ही बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. 16 जून को पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से होना है. वह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है.
T20 World Cup 2024: सुपर 8 का ग्रुप
ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
ग्रुप-2: यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका
सुपर 8 में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 जून- बनाम अफगानिस्तान, बारबाडोस
22 जून- बनाम बांग्लादेश, एंटीगा
24 जून- बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया