Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा फिर से शुरू हो गई है. सुबह में हुई दुर्घटना का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म करने के बाद 12:40 बजे इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. लेकिन, इस हादसे की वजह से 5 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है.
17 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गई कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन
सोमवार (17 जून) को 13174 डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन उस वक्त दुर्घटना का शिकार हो गई, जब पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद सही-सलामत डिब्बों के साथ ट्रेन को मालदह स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया. ट्रेन में 1293 यात्री सवार थे, जिनके लिए अलुआबाड़ी स्टेशन पर भोजन का इंतजाम किया गया.
रंगापानी में मालगाड़ी की ठोकर से कंचनजंगा के 4 डिब्बे बेपटरी
बता दें कि पश्चिम बंगाल के रंगापानी में मालगाड़ी की टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के 4 डिब्बे बेपटरी हो गए थे. उन्हें छोड़कर बाकी डिब्बों के साथ यात्रियों को मालदा भेज दिया गया. यह ट्रेन असम के सिलचर और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सियालदह स्टेशन तक जाती है. ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह के लिए रवाना हुई थी, लेकिन इसी बीच रास्ते में मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी.
ये ट्रेनें हुईं रद्द
- 05797 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन पैसेंजर स्पेशल 17 और 18 जून 2024 को रद्द रहेगी.
- 05796 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 17 जून 2024 को रद्द रहेगी.
- 05798 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 18 और 19 जून 2024 को रद्द रहेगी
- 15709 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 17 जून 2024 को रद्द रहेगी.
- 15710 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस 18 जून 2024 को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से एक दर्जन ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. ये ट्रेनें अब न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते होकर चलेंगी.
- 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
- 12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
- 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
- 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस(16 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
- 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
- 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
- 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंग एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
- 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
- 13142 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह तीस्ता-तोर्सा एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
- 12344 हल्दीबाड़ी-सियालदह दार्जीलिंग मेल (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
- 12378 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह पदातिक एक्सप्रेस (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
- 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (17 जून 2024 को खुलने वाली ट्रेन).
कई स्टेशनों पर हेल्पडेस्क की स्थापना
कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूर्व रेलवे ने सियालदह, हावड़ा, मालदा टाउन, न्यू फरक्का और कोलकाता स्टेशन पर हेल्प डेस्क की स्थापना की. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए, ताकि ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के परिजन उनके बारे में और ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकें.
- सियालदह : 033-23508794 (DOT), 033-23833326 (ऑटो टेलीफोन)
- हावड़ा : 033-26413660 (Help Desk), 033-26402242, 033-26402243 (पूछताछ केंद्र)
- मालदा टाउन : 03512-266000 (BSNL), 9046002982
- न्यू फरक्का : 7595046555
- कोलकाता स्टेशन : 033-25550119
इसे भी पढ़ें
West Bengal Train Mishap|कंचनजंगा एक्स हादसे में मरने वालों के परिजनों को पीएमओ देगा 2 लाख रुपए
Train Accident: असम से कोलकाता आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 8 की मौत