24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पलामू में सड़क हादसा, एंबुलेंस की चपेट में आने से मोपेड चालक की मौत, ढाई घंटे एनएच-139 जाम

झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. एंबुलेंस की चपेट में आने से मोपेड चालक की मौत हो गयी. मौत से आक्रोशत लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. इससे ढाई घंटे तक एनएच-139 जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मुआवजे के आश्वासन के बाद आवागमन शुरू हुआ.

हरिहरगंज(पलामू): झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज में एंबुलेंस की चपेट में आने से मोपेड चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम केश्वर साव बताया जा रहा है. सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. इससे करीब ढाई घंटे सड़क जाम रही. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया-बुझाया और सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे का भरोसा दिया. इसके बाद आवागमन शुरू हो सका.

एंबुलेंस की टक्कर से मोपेड सवार की मौत
पलामू जिले के मेदिनीनगर-औरंगाबद मुख्य पथ (एनएच-139) पर सोमवार को दुबटिया मोड़ के समीप एंबुलेंस की टक्कर से मोपेड सवार केश्वर साव (65 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह हरिहरगंज से धान का बीज खरीद कर पिपरा थाना क्षेत्र के होल्या गांव स्थित अपने घर लौट रहा था. सड़क हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ.

मौत के बाद मुआवजा को लेकर ढाई घंटे सड़क जाम
दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक के परिजन व आसपास के लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए एनएच-139 को जाम कर दिया. बाद में हरिहरगंज तथा पिपरा थाने के पुलिस अधिकारियों द्वारा समझा-बुझाकर तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने के आश्वासन के ढाई घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया.

मुड़ने के दौरान एंबुलेंस ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार केश्वर साव धान का बीज खरीद कर मोपेड से घर लौट रहा था. इस दौरान पिपरा की ओर मुड़ने के क्रम में पीछे से आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. बाद में पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया. इधर, टक्कर मारने वाली एंबुलेंस की पहचान की जा रही है.

Also Read: झारखंड : गढ़वा में भीषण सड़क हादसा, गुजरात कमाने जा रहे 5 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें