16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा संपन्न

त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ईदगाह व मस्जिदों में मनायी गयी.

हिरणपुर. त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ईदगाह व मस्जिदों में मनायी गयी. सभी ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. नमाजियों की भीड़ सुबह से ईदगाहों में जुटना शुरू हो गया थी. नमाज अदा कर देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी. एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी गयी. इस पर्व को लेकर हाथकाठी स्थित पहाड़ी ईदगाह में नमाज अदा करायी, जहां सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर एकसाथ नमाज अदा कर अल्लाह से अमन चैन के लिए दुआ मांगी. मोहनपुर, बड़तल्ला, गोविंदपुर, तोड़ाई, डांगापाड़ा, दराजमाठ आदि जगहों में मुस्लिम लोगों ने नमाज अदा की. इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को काफी सजग देखा गया. थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में ईदगाह सहित मस्जिदों में सुरक्षा को लेकर पुलिसबल तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें