11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhimpur News: लखीमपुर में बाइक पर गिरा हाई वोल्टेज बिजली का तार, भाई-बहन, भांजे सहित तीन की मौत, दो झुलसे

Lakhimpur News लखीमपुर में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो एक बच्चा व महिला बुरी तरह झुलस गए. घायलों का इलाज चल रहा है.

लखनऊ: लखीमपुर जिले (Lakhimpur News) में सोमवार को एक बाइक पर 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार अचानक गिर पड़ा. इससे बाइक में आग लग गई और उस पर बैठे मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. एक महिला व बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई. दोनों को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया है. मौके पर एसडीएम, सीओ व बिजली विभाग के अधिकारी पहुंच गए थे. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. वहीं बिजली विभाग ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवज़ा दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

एक ही परिवार के थे सभी लोग
जानकारी के अनुसार (Lakhimpur News) बिजली के खंभे के कैलकुलेटर से अचानक तार (Electricity Accident News) नीचे से गुजर रही बाइक पर गिरा था. इससे बाइक में आग लग गई. हादसे में बबलू (17), उसकी बहन मंजू (40) और उसके चार साल के बेटे अनमोल की मौत हो गई. वहीं बबलू की मां बिंदिया (55) और भांजी खुशी (6) झुलस गई. बबलू पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का रहने वाला था. वो अपनी बहन मंजू की ससुराल में नीमगांव आया था. बताया जा रहा है कि बबलू की 2 जुलाई को शादी है. वो मां बिंदिया के साथ रिश्तेदार में शादी के कार्ड बांटने के लिए आया था. लौटते समय मां, बहन, भांजा और भांजी के साथ एक ही बाइक से वापस जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया.

मुख्यमंत्री ने शोक जताया, मृतकों के परिवारीजनों को आर्थिक सहायता
उधर लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News) में दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना जताई है. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. बिजली विभाग की तरफ़ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवज़ा दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें