-आइआइटी-एनआइटी जोसा काउंसेलिंग 2024
-दूसरा मॉक सीट एलोकेशन जारी, एक लाख 81 हजार 370 स्टूडेंट्स हुए शामिलसंवाददाता, पटना
ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) की ओर से आइआइटी-एनआइटी व अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 121 कॉलेजों की 59 हजार 917 सीटों के लिए करवायी जा रही इस काउंसेलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग का अंतिम दिन 18 जून शाम पांच बजे तक है. विद्यार्थी 121 कॉलेजों की 865 ब्रांचेज की च्वाइसेज भर सकते हैं.दूसरा मॉक सीट एलोकेशन जारी, 1 लाख 81 हजार 370 स्टूडेंट्स हुए शामिल
ज्वाइंट सीट काउंसलिंग का द्वितीय मॉक सीट एलोकेशन जारी कर दिया गया है. जारी किये गये मॉक सीट एलोकेशन में कुल 1 लाख 81 हजार 370 स्टूडेंट्स की 2 करोड़ 20 लाख 44 हजार 300 च्वाइसेज को शामिल कर आवंटन दिया गया है. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यदि विद्यार्थी दिये गये समय में अपनी भरी हुई कॉलेज च्वाइस को लॉक नहीं कर पाता है, तो उनकी अंतिम सेव च्वाइस स्वतः ही ऑटोलोक हो जाती है.
—अब क्या करें विद्यार्थी
द्वितीय मॉक सीट आवंटन के बाद स्टूडेंट्स अपनी भरी हुई कॉलेज च्वाइस को अंतिम बार अवश्य चेक कर लें कि उन्हें द्वितीय मॉक सीट आवंटन में जिस कॉलेज ब्रांच का आवंटन हुआ है, उनसे ऊपर कोई ऐसी कोई च्वाइस तो नहीं है जो मिली ब्रांच से प्राथमिकता में कम हो एवं मिली ब्रांच से नीचे कोई कॉलेज ब्रांच की च्वाइस ऐसी तो नहीं है जो उस मिली ब्रांच से प्राथमिकता में ऊपर भरनी थी. क्योंकि एक बार लॉक करने पर भरी ब्रांच में कोई बदलाव संभव नहीं है. यह जोसा काउंसेलिंग छह राउंड में संपन्न होगी.पहला आवंटन 20 जून को
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष भी आइआइटी-एनआइटी में प्रवेश के लिए प्रथम राउंड का सीट आवंटन 20 जून सुबह 10 बजे घोषित किया जायेगा. प्रथम राउंड सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को 20 से 24 जून के मध्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी ही होगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में स्टूडेंट्स को सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा कर सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. जोसा द्वारा उनके डॉक्यूमेंट को वेरीफाइ कर उनकी आवंटित सीट कंफर्म की जायेगी. अपलोड किये जाने वाले कैटेगरी दस्तावेजों में ओबीसी व इडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट एक अप्रैल 2024 के बाद का होना अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है