12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 आरडी मेन केनाल के समीप नरपतगंज निवासी का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के 43 आरडी मेन केनाल के पश्चिमी किनारे सोमवार की सुबह संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गई.

बलुआ बाजार.थाना क्षेत्र के 43 आरडी मेन केनाल के पश्चिमी किनारे सोमवार की सुबह संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गयी. शव की शिनाख्त नरपतगंज थाना क्षेत्र मधुरा वार्ड नबर 05 निवासी उमेश दास के रूप में की गयी. आसपास के ग्रामीणों की उक्त लावारिश हालत में पड़े शव पर नजर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना के उपरांत बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया. पुलिस के जांच के क्रम में उक्त मृतक के गला रेतने व धार धार चाकू के घोंपने की बात सामने आयी. जिससे लोग हत्या का संदेह जता रहे हैं. वहीं परिजनों ने मृतक के अपने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मृतक को उसके भतीजा संदीप दास ने किसी काम से नेपाल जाने की बात कहकर उसके घर से लेकर अपने साथ लेकर गया था. कहते हैं एसडीपीओ इस बाबत वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में लगभग उद्भेदन कर लिया गया है. बहुत जल्द खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें