22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उतार-चढ़ाव वाला रहेगा मौसम का पारा, अगले पांच दिन नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

अगले पांच दिन नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

प्रतिनिधि, मुंगेर. वैसे तो पिछले दो दिनों से मुंगेर के मौसम का मिजाज बदलने के कारण मौसम का पारा कम हुआ है, लेकिन इसके बावजूद उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, जहां अगले पांच दिनों तक मौसम के पारे में उतार-चढ़ाव रहेगा. वहीं गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार न के बराबर हैं. सोमवार को वैसे तो जिले का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा, लेकिन पूरे दिन तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया. वहीं उमस ने गर्मी को और अधिक बढ़ा दिया था. इस कारण शहर की सड़कें भी लगभग सूनी नजर आयी, जबकि बाजार में भीड़ भी न के बराबर रही. सोमवार को सुबह से ही उमस और तेज धूप लोगों को परेशान करती रही. वहीं दोपहर बाद गर्म हवाओं के कारण पूरे दिन लोग घरों में ही दुबके नजर आये. जबकि लगातार बिजली की आंख-मिचौनी लोगों के लिये पूरे गर्मी के मौसम में बड़ी परेशानी बनी रही. इधर मौसम विभाग की मानें तो जिले में अगले पांच दिनों का तापमान उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, लेकिन तेज धूप, गर्म हवा और उमस लोगों को गर्मी से राहत नहीं देगी. जबकि अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना भी न के बराबर है. हालांकि, पिछले पांच दिनों से शाम के बाद तेज पूर्वा हवा लोगों को गर्मी से हल्की राहत दे रही है.

अगले पांच दिनों का तापमान

तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

18.6.2024 40 डिग्री सेल्सियस 29 डिग्री सेल्सियस

19.6.2024 40 डिग्री सेल्सियस 29 डिग्री सेल्सियस

20.6.2024 39 डिग्री सेल्सियस 28 डिग्री सेल्सियस

21.6.2024 38 डिग्री सेल्सियस 29 डिग्री सेल्सियस

22.6.2024 38 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्सियस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें