प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. खड़गपुर झील स्थित इंटेक वेल से कूदकर एक युवती ने सोमवार को अपनी जान दे दी. युवती के मौत की खबर आसपास के लोग और झील में काम कर रहे मजदूरों को लगी तो आनन-फानन में स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया और युवती के शव को झील के गहरे पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के बघैल गांव निवासी अकल कोड़ा की 18 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी ने खड़गपुर झील स्थित इंटेक वेल से झील के गहरे पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली. झील में युवती के कूदने की खबर आसपास के लोगों को मिली तो झील के पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने युवती के शव को झील के गहरे पानी से बाहर निकाला. वहीं खड़गपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. युवती के शव की पहचान उसके हाथ में रीता नाम लिखा हुआ गोदना से हुई. फिलहाल युवती के मौत के कारण पता नहीं चल पाया. वैसे बताया जा रहा है कि युवती मानसिक रूप से कमजोर थी. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि युवती की मौत के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इधर युवती की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है