16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! फोन से हो सकता है कैंसर का खतरा, बचना है तो अभी चेक करलें SAR Value

Phone SAR Value: फोन से निकलने वाले रेडिएशन से हमारे शरीर में गंभीर बीमारी हो सकती है. इसका पता हम SAR वैल्यू से लगा सकते है, जिसे आप आगे बताए गए ट्रिक से जान सकेंगे.

Phone SAR Value: हमें जब भी नया फोन खरीदना होता है, उसमें हम कैमरा, रैम, स्टोरेज, बैटरी सहित कई सारी चीजें देखते हैं, ताकी हमें बेहतर परफॉर्मेंस वाला फोन मिले सके. लेकिन कोई भी फोन खरीदते समय SAR Value को चेक नहीं करता. फोन का ये फीचर इंसान के हेल्थ के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. इसका वैल्यू बढ़ जाने से हमारे शरीर पर इसका खतरनाक असर पड़ सकता है.

दरअसल SAR वैल्यू स्मार्टफोन से निकलने वाले रेडिएशन लेवल को दर्शाती है. इसका पूरा नाम Specific Absorption Rate होता है. अगर किसी स्मार्टफोन की SAR वैल्यू ज्यादा होती है तो इसका मतलब है कि इस फोन से रेडिएशन का खतरा बहुत ज्यादा हो जाता है. ये रेडिएशन रेडियो तरंगों के जरिए होती है, जो हमारे फोन से होकर निकलती है. स्मार्टफोन से निकलने वाले रेडियो फ्रीक्वन्सी को हमारा शरीर अब्जार्व करता है जिससे हमें स्किन अलर्जी, डिप्रेशन, ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी तक हो सकती है.

ऐसे काम करती हैं रेडियो तरंगे (Radio Waves)

हमारा फोन रेडियो ट्रांसमीटर की तरह भी काम करता है, जो नेटवर्क तरंगों को रिसीव और सेंड करता रहता है. ये काम फोन में मौजूद एंटिना के जरिए होता है जो मोबाइल टावर तक पहुंचती है और फिर वापस फोन में आ जाती है. ये तरंगे हमारे आस-पास से होकर गुजरती है जिन्हें हम अपनी आंखों से नहीं देख सकते. ये हमारे शरीर में भी पहुंच जाती है.

फोन के SAR वैल्यू ज्यादा होने पर सरकार का एक्शन

हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी तक ये पता नही चल पाया है कि मोबाइल रेडिएशन से किसी को कैंसर या ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी हुई है, लेकिन किसी भी देश में सरकार SAR Value का निर्धारण इस आधार पर करती है कि यदि किसी फोन की SAR वैल्यू तय सीमा से ज्यादा होती है तो उस फोन को बैन कर दिया जाता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप तय सीमा से ज्यादा रेडिएशन वाले फोन न चलाएं.

SAR वैल्यू पर मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन

संचार मंत्रालय के मुताबिक, स्मार्टफोन के SAR का एक तय वैल्यू होना चाहिए. फोन में रेडिएशन 1.6 वॉट/किलोग्राम से नीचे होना चाहिए. अगर आप फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका SAR वैल्यू 1.6 वॉट/किलोग्राम से अधिक है इससे आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए नया फोन खरीदते समय आपको सार वैल्यू को भी चेक करना चाहिए.

Also Read: इस ट्रिक से वंदे भारत से भी तेज चलने लगेगा Chrome Browser

ऐसे चेक करें मोबाइल में SAR Value

Android फोन में:

  • सबसे पहले मोबाइल में *#07# डायल करें
  • आपको अधिकतम सार (SAR – Specific Absorption Rate) लेवल दिखाई देगा, जिसमें दो विकल्प होंगे:
    – बॉडी सार: ये फोन को जेब में रखने के दौरान निकालने वाला रेडिएशन होता है.
    – हेड सार: फोन कॉल के दौरान निकालने वाला रेडिएशन.

ध्यान रहे: दोनों रीडिंग 1.6 W/kg से कम होनी चाहिए. अलग-अलग स्मार्टफोन में रेडिएशन रीडिंग की स्क्रीन अलग हो सकती है.

iPhone में:

  • सबसे पहले फोन की Settings में जाएं.
  • उसके बाद General विकल्प पर क्लिक करें.
  • फिर About पर क्लिक करें. यहां आपको Model लिखा दिखाई देगा. इसे नोट कर लें और About में नीचे Legal पर क्लिक करें.
  • अब RF Exposure वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद स्क्रीन को ऊपर की ओर स्क्रॉल करें और SAR पता करने के लिंक पर क्लिक करे SAR वैल्यू देखें.

Also Read: जानें Whatsapp पर लाल-पीले दिखने वाले इन Emojis का मतलब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें