14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : छात्र हर्ष की हत्या के मामले के दो और आरोपितों की पुलिस ने की पहचान, कोर्ट से लेगी गिरफ्तारी वारंट

पटना लॉ कॉलेज परिसर में 27 मई को बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार दो और आरोपितों की पहचान कर ली है. इनमें बेगूसराय का अमरेश कुमार व सहरसा के सौर बाजार का नंदन कुमार शामिल है.

संवाददाता, पटना : सुल्तानगंज थाने के रानीघाट स्थित पटना लॉ कॉलेज परिसर में 27 मई को बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार दो और आरोपितों की पहचान कर ली है. इनमें बेगूसराय निवासी अमरेश कुमार व सहरसा के सौर बाजार निवासी नंदन कुमार शामिल है. ये दोनों भी हर्ष के साथ मारपीट करने में शामिल थे और पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल में रहते थे. पुलिस इन दोनों का गिरफ्तारी वारंट कोर्ट से लेगी. इसके लिए कोर्ट में आवेदन कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में अब तक 10 लोगों की पहचान कर चुकी है. इनमें से पांच बिहटा के अमहारा निवासी चंदन यादव, मनेर के ताजपुर निवासी अमन कुमार उर्फ अमन पटेल, गया के अतरी के मौला नगर निवासी रविश कुमार, बेगूसराय के बछवाड़ा नरेपुर बैंक बाजार निवासी प्रकृति आनंद उर्फ आरुष और सुपौल के त्रिवेणीगंज के भगवानपुर वार्ड नंबर छह निवासी राजा बाबू उर्फ मयंक को पुलिस जेल भेज चुकी है, जबकि फरार अप्राथमिकी अभियुक्त शिवम उर्फ लक्ष्य के मधेपुरा के सदर थाने के भगवानपुर वार्ड नंबर-10, उदय पासवान उर्फ चेतन पासवान के पटना के मरांची के मालपुर और आर्यन कुमार के पूर्वी चंपारण छतौनी थाने के अमृम मध्य विद्यालय के पास स्थित घर पर पुलिस इश्तेहार चिपका चुकी है. अगर तीनों सरेंडर नहीं करते हैं, तो इनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती कर ली जायेगी. सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने बताया कि दोनों के नाम पता का सत्यापन कर लिया गया है और कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें