17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के छह नये प्लस टू स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

देवघर के छह नव उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से छात्रों का नामांकन के साथ पढ़ाई शुरू कराना है,

संवाददाता, देवघर जिले के छह नव उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभागीय निर्देशानुसार शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से छात्रों का नामांकन के साथ पढ़ाई शुरू कराना है, ताकि प्लस टू स्कूलों के पोषक क्षेत्र के अंतर्गत मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं उच्चतर शिक्षा से लाभान्वित हो सके. अपग्रेड किये गये स्कूलों में उत्क्रमित हाइस्कूल साप्तर, नलिनी पत्रिका हाइस्कूल बंदाजोरी, एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर, उत्क्रमित हाइस्कूल बीरमाटी, उत्क्रमित हाइस्कूल मचनाटिल्हा व उत्क्रमित हाइस्कूल, बसवरिया शामिल है. झारखंड माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के द्वारा पूर्व में ही क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्यभर में 166 हाइस्कूलों को प्लस टू में अपग्रेड किया गया है. चिह्नित स्कूलों में विषयवार शिक्षकों का पद सृजन की कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. विभागीय पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा पत्र जारी कर सभी नव उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें