मारगोमुंडा . प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को ईद- उल- अजहा हर्षोल्लास व भाईचारे के माहौल में मनाया गया. इस दौरान ओलदाहा, छातापाथर, बेसरा पहाड़ी, मुरली पहाड़ी, पंचरूखी, खेसवा, बरेडीह, पारोजोरी, चमरबीघा, दुधानी, महुआ टांड़, चरघारा, कानों, मारनी, खरजोरी, पीपरा, सीमरगढ़ा, बर्बाद, मारगोमुंडा, बनसीमी, घाघरा, जोरासीमर, केराकुंडी, बोरोटांड़, बैजूटांड़, पटाजोरी, खेलफाडीह, रामपुर, चेतनारी, पंदनियां, बीरसिंहडीह समेत अन्य ईदगाहों में ईद- उल- अजहा की नमाज भारी संख्या में अकीदतमंदों ने अदा की. पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित थे. वहीं प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने पैतृक गांव पिपरा के ईदगाह में ईद- उल- अजहा की नमाज अदा की. इस दौरान मंत्री ने एक दूसरे को गले लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं. मौके पर मंत्री ने कहा कि ईद- उल- अजहा पर्व हमें शांति का पैगाम देती है. कहा कि पर्व हमें अपने अंदर की नफरतों की कुर्बानी देने का पैगाम देती है. कहा कि बुराई को कुर्बान कर अच्छाई के रास्ते पर चलने संदेश भी यह पर्व देता है. कहा कि बुरे कामों से तौबा करें ओर नेक रास्ते पर चलने का संकल्प लें. उन्होंने लोगों को शांति व आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने प्रदेश समेत भारत वासियों को पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह चौकस रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है