23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिस्कोमान परिसर में संदिग्ध हालात में युवक का शव बरामद

नगर के नटवार रोड स्थित बिस्कोमान परिसर से सोमवार की अहले सुबह एक युवक का संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ है. मृतक शहर के वार्ड नंबर 23 के निवासी रजाक कुरैशी का 22 वर्षीय पुत्र जीशान कुरैशी है.

बिक्रमगंज. नगर के नटवार रोड स्थित बिस्कोमान परिसर से सोमवार की अहले सुबह एक युवक का संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ है. मृतक शहर के वार्ड नंबर 23 के निवासी रजाक कुरैशी का 22 वर्षीय पुत्र जीशान कुरैशी है. पुलिस को आशंका है कि उसकी मौत नशे की चपेट में आकर गिरने से हुई है. वहीं, परिजन बिस्कोमान में प्रतिनियुक्त दोनों चौकीदारों को मौत का कारण बता रहे हैं. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां से आने के बाद देर शाम उसको सुपुर्दे खाक किया गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करने को जो आवेदन दिया है,उसमें बिस्कोमन में प्रतिनियुक्ति चौकीदार बीरेंद्र कुमार यादव और अजय कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है.पुलिस मामले की जांच करेगी,और जांचोपरांत जो भी स्थिति स्पष्ट होगी उसी के अनुसार करवाई होगी. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह स्थिति स्पष्ट होगी कि मौत की असली वजह क्या थी. पुलिस सभी बिंदुओं पर नजर रखते हुए इस मामले की तफ्तीश कर रही है. परिजनों का कहना है की मृतक की बॉडी पर कई जगह जख्म के निशान मिले है, सीने की पसली टूटी हुई थी और जगह जगह चोट के निशान कायम थे. ऐसा लगता है की कुछ लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की है जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. हम लोग पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें