किशनगंज. शहर के बालमंदिर रोड स्थित तेरापंथ भवन में तेरापंथ सभा किशनगंज के सत्र 2024-26 के अध्यक्ष विजय करण दफ्तरी, सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल के मंगलाचरण से हुई. इसके बाद सभा गीत का संगान राजेंद् छाजेड़ एवं राजेश बैद ने किया. सभा सरंक्षक डॉ मोहन लाल जैन ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया. समाज के वरिष्ठ श्रावकों के द्वारा मंच आसीन सभी पदाधिकारियों का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया. उसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष विमल दफ्तरी ने महासभा और स्थानीय सभा के सभी पदाधिकारियों एवं श्रावक समाज का स्वागत किया. नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी और विजय करण जी दफ्तरी को सभा अध्यक्ष की शपथ दिलाई गयी. इसके बाद सभा अध्यक्ष ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में अध्यक्ष विजय करण दफतरी ने अपने उद्बोधन कर शुरूआत समाज के प्रति आभार ज्ञापन के साथ किया. उन्होंने कहा कि इस समाज को आगे ले जाने के लिए कई प्रयास किये गये है और आगे भविष्य में और अधिक प्रयास करने होंगे ताकि समाज प्रभावशाली तरीके से प्रगति कर सके. उन्होंने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारे लिए आदरणीय है. इनके अनुभव से हमें काफी सीख मिलती है. इसलिए सदैव इसका आशीर्वाद हमें लेकर ही आगे की योजना बनानी है. इस मौके पर अध्यक्ष, भिक्षु सेवा ट्रस्ट राजकरण जी दफ्तरी, बिहार प्रभारी, महासभा राजेश जी पटवारी, अध्यक्ष, नेपाल बिहार सभा चैनरूप जी दुगड़, स्थानीय सभा प्रभारी, महासभा नौरतन मल जी दुगड़, कार्यकरिणी सदस्य, महासभा मनोज पुगलिया, मंत्री, नेपाल बिहार सभा वीरेन्द्र संचेती, अध्यक्षा, तेरापंथ महिला मंडल संतोष देवी दुगड़, अध्यक्ष, तेरापंथ युवक परिषद रोहित दफ्तरी, कार्यकारिणी सदस्य कांता देवी दफ्तरी, कार्यकारिणी सदस्य राजेश बैद व मंत्री भिक्षु सेवा ट्रस्ट राज प्रकाश बाँठिया ने अपना उद्बोधन दिया. सभी ने निवर्तमान अध्यक्ष विमल दफ्तरी की कर्तव्यनिष्ठता व सफल कार्यकाल की सराहना की और सभा अध्यक्ष विजय करण जी दफ्तरी को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. संघगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है