अलौली. प्रखंड के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शुम्भा पंचायत में मोबाइल दुकान चोरों ने लाखों रूपये सामग्री व नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पीड़ित मोबाइल दुकानदार शुम्भा निवासी आनंदी शर्मा के पुत्र श्रवण कुमार ने बताया कि दुकान में रखे लगभग एक दर्ज नए मोबाइल को चोरों ने चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग सवा 2 लाख रुपये है. बताया दुकान के गल्ले में रखे लगभग 2 लाख रुपए नगदी भी चोरों ने ले ली. बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़-फोड़ कर एलसीडी तोड़ दिया. साथ ही हार्ड-डिस्क भी चोरों ने ले गया. बताया कि बीते रविवार की रात्रि को दुकान को बंद करके घर गए थे. सोमवार की सुबह जब दुकान पर आया तो दुकान के गेट का ताला टूटा हुआ था. दुकान खोलने पर दुकान के अंदर सभी सामान बिखड़ा हुआ था. दुकान के रेख से मोबाइल व गल्ला से रूपये गायब था. पीड़ित दुकानदार घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. स्थानीय लोगों की मदद से बहादुरपुर पुलिस को घटना की जानकारी दिया गया. बहादुरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की गई. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. इधर, बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के चक्रमणिया गांव में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर बक्सा में रखे पौने दो लाख रुपए नगदी सहित एक लाख रुपए के जेवरात व कपड़ों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना बीते शनिवार रात की बताई जा रही है. पीड़ित फुलेश्वर सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण वे पति और पत्नी छत पर सोए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया. इसके बाद घर में रखे बक्से को उठा ले गया. फिर घर से 300 मीटर पश्चिम खेत में जाकर बक्से का भी ताला तोड़कर बक्सा में रखे पौने दो लाख रुपए नगदी एवं लगभग एक लाख रुपए के जेवरात व कपड़ों की चोरी कर ली. बक्से को खेत में ही रखकर फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है