15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरा मैच में टीम जी व तीसरे मैच में टीम ई रही विजयी

रेलवे चांदमारी मैदान में जारी है बिहार सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

झाझा. रेलवे चांदमारी मैदान में आयोजित बिहार सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच वीमेंस जी टीम व एच टीम के बीच खेला गया. इसमें जी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जी टीम की ओर से बल्लेबाज अपूर्वा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 100 रन बनाये. बल्लेबाज सुहानी ने 33 रन और किट्टी ने 24 रनों की योगदान दिया. टीम एच की ओर से राखी ने दो व गुड़िया ने एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम जी 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 124 रन ही बना पायी. इसमें बल्लेबाज गुड़िया ने 23 रन, प्रगति ने 17 रन और सुनिधि ने 16 रनों का योगदान दिया. टीम जी की ओर से खिलाड़ी अंकिता और भाग्यश्री ने दो-दो विकेट, शिल्पी, सृष्टि, अपूर्वा और ज्योति ने एक-एक विकेट लिये. इस प्रकार से दूसरा मैच टीम जी ने 79 रनों से जीत लिया. ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम जी की खिलाड़ी अपूर्वा को दिया गया. मैच में अंपायर अमित रंजन सिंह (मधुबनी) व अभिनाश शुक्ला थे. मैच में स्कोरर की भूमिका शिवम झा ने निभायी. इस प्रतियोगिता का तीसरा मैच वीमेंस ई और जी टीम के बीच खेला गया. वीमेंस ई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाये. इसमें बल्लेबाज भाव्या ने 34 रन, हर्षिता ने 30 रन और निक्की ने 23 रनों की योगदान दिया. टीम जी की ज्योति और भाग्यश्री ने 2-2 विकेट और अपूर्व ने एक विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम जी 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी. इसमें बल्लेबाद तान्या कुमारी ने 46 रन, अपूर्वा ने 13 रन और अंकिता ने 10 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में टीम ई की ऋषिका ने तीन विकेट, डॉली ने दो विकेट, हर्षिता, कोमल और प्राची ने एक-एक विकेट लिया. इस प्रकार टीम ई ने 54 रनों से मैच जीत लिया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम ई की ऋषिका किंजल को स्टेशन क्लब के कप्तान अमित कुमार पासवान ने दिया. मैच में अंपायर अमित रंजन सिंह (मधुबनी) और अभिनाश शुक्ला, स्कोरर शिवम झा और रत्नेश नंदन रहे. मौके पर काफी संख्या में प्रबुद्ध जन, खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें