सीतामढ़ी. 10 जून से 16 जून तक चले फर्स्ट बिहार महिला कबड्डी लीग सिवान की टीम ने बाजी मारी. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में संपन्न उक्त लीग मैच में सीतामढ़ी की महिला टीम समेत छह टीमें भाग की थी, जिसमें सिवान टाइटल्स, सारण टाइगर्स, मगध वॉरियर्स, नालंदा निंजा, सीतामढ़ी सेंटर्स व पटना पेलिकंस आदि टीमें थी. सिवान टाइटल्स चैंपियन रही. टीम में मनी कुमारी व कोच मेनका कुमारी भी थी. सिवान टीम को 1,51,000 हजार रूपये और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. इस टूर्नामेंट में ऑल ओवर बेस्ट रेडर का अवार्ड सुंदर कुमारी को दिया गया. उसे 21,000 रूपये, तो मनी कुमारी को 15,000 रूपये मिला. इधर, जिला कबड्डी संघ की ओर से भी दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि बताया कि सीतामढ़ी से 11 महिला खिलाड़ी उक्त कबड्डी लीग में भाग ली थी, जिसमें से दो खिलाड़ी को विशेष सम्मानित किया गया. अध्यक्ष कुमार के आलावा संघ के अधिकारी पीयूष परिमल, गायत्री कुमारी, रुबी कुमारी, सफीक राजा खान, आबिद अंसारी व अजय कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है