मोतिहारी. कड़ी चौकसी के बीच सदर प्रखंड प्रमुख पद का चुनाव कल 19 जून को निर्वाचन साभागार में होगा. चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव के लिए दंडाधिकारी को पत्र भेजा गया है. यहां बता दे कि प्रमुख के विरूद्व विभिन्न कारणों का हवाला देकर एक तिहाई पंसस सदस्यों ने अविश्वास लगाया था. प्रखंड के 16 पंचायतों से 26 पंसस सदस्य हैं, जो प्रमुख पद के लिए वोटिंग उक्त तिथि को करेंगे. वोटिंग से पहले पंसस सदस्यों की बैठक पर चर्चा होगी. अब प्रमुख का चेहरा पूराना होगा या बदल जाएगा यह उक्त तिथि को निर्णय होगा. यहां बता दे कि वोटिंग के लिए पंसस के बीच सरगर्मी तेज हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है