रांची. झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियाेगिता 2024 का आयोजन मंगलवार से झारखंड सशस्त्र पुलिस टू टाटीसिलवे में किया जायेगा. प्रतियोगिता का उदघाटन 3.30 बजे मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक झारखंड सशस्त्र पुलिस पटेल मयूर कन्हैयालाल करेंगे. इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, पेंचाक सिलाट, योग, वॉलीबॉल, हाॅकी, कुश्ती, कबड्डी, क्रास कंट्री, मैराथन, हैंडबॉल, तीरंदाजी, खो-खो, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग, जूडो, वुशु, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, कराटे, बॉडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग के इवेंट शामिल हैं. इसमें कुल 1500 खिलाड़ी और लगभग 50 तकनीकी पदाधिकारी व टीम प्रबंधक भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सोमवार को टाटीसिलवे में झारखंड सशस्त्र पुलिस की समादेष्टा सरोजनी लकड़ा ने टीम मैनेजरों के साथ बैठक की. इस प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड सशस्त्र पुलिस वन, टू व 10 एवं मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार के परिसर पर इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता का समापन 22 जून को किया जायेगा. इस प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है