Todays News Wrap: 18 मई की बड़ी खबरें
- पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त आज हो सकती है जारी
- राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे, रायबरेली से बने रहेंगे सांसद
- प्रियंका के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले पर बीजेपी ने किया हमला
- मोदी 3.0 में फिर शुरू होगा ‘मन की बात’, 30 जून को पीएम मोदी का पहला संबोधन
- 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सत्र को संबोधित करेंगीं राष्ट्रपति मुर्मू
- महाराष्ट्र BJP कोर ग्रुप के नेताओं की आज शाम दिल्ली में बैठक, विस चुनावों पर होगी चर्चा
- ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी
- पुतिन उत्तर कोरिया की दो दिवसीय यात्रा के दौरान किम से करेंगे मुलाकात
- दिल्ली में भीषण गर्मी, 19 जून से मिल सकती है राहत
वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे. साथ ही प्रियंका गांधी वहां से उपचुनाव लड़ेंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर
कंचनजंगा ट्रेन हादसे में 9 लोगों की मौत, 19 ट्रेंने रद्द
असम से कोलकाता जा रही कंजनजंगा एक्स ट्रेन को रांगापानी में एक मालगाड़ी ने ठोकर मार दी. कंचनजंगा के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. 9 की मौत हो गई. यहां पढें पूरी खबर
आज काशी की जनता का आभार जताएंगे पीएम मोदी,
पीएम मोदी 18 जून को शाम 3.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. वो यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे. इसके बाद काल भैरव मंदिर, गंगा आरती और काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. रात्रि विश्राम बरेका में करेंगे. यहां पढें पूरी खबर
लोकसभा स्पीकर पद अपने पास रखेगी BJP, सहयोगियों को मिल सकता है डिप्टी स्पीकर का पद
केंद्र में सरकार बनाने के बाद एनडीए में स्पीकर पद को लेकर खींचतान है. जेडीयू और टीडीपी स्पीकर पद की रेस में हैं. हालांकि बीजेपी ने साफ कर दिया है की स्पीकर बीजेपी की ही होगा. यहां पढें पूरी खबर
आज काशी की जनता का आभार जताएंगे पीएम मोदी,
पीएम मोदी 18 जून को शाम 3.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. वो यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे. इसके बाद काल भैरव मंदिर, गंगा आरती और काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. रात्रि विश्राम बरेका में करेंगे. यहां पढें पूरी खबर
मणिपुर हिंसा पर एक्शन की तैयारी, गृह मंत्री अमित शाह ने की बड़ी बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति को लेकर बड़ी बैठक की. हाई लेवल मीटिंग में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला समेत कई और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. यहां पढें पूरी खबर
Assembly By Elections का बजा बिगुल, बीजेपी, कांग्रेस और AAP ने उतारे प्रत्याशी
पश्चिम बंगाल की 4 और पंजाब की एक सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगा. जालंधर वेस्ट से बीजेपी ने शीतल अंगुराल को टिकट दिया है. जबकि आम आदमी पार्टी ने यहां से मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां पढें पूरी खबर
बीजेपी ने चुनावी राज्यों के लिए प्रभारी नियुक्त किया
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. कुछ राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. यहां पढें पूरी खबर
Rahul Gandhi ने ईवीएम पर फिर उठाया सवाल
Rahul Gandhi ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग EVM की पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करें या उन्हें हटाएं. इससे पहले भी राहुल गांधी ईवीएम को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं. यहां पढें पूरी खबर
बीजेपी ने सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहकर भी लोगों को विकास से रखा दूर- सीएम चंपाई सोरेन
सीएम चंपाई सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहकर भी लोगों को विकास से बीजेपी ने रखा दूर. यहां पढें पूरी खबर
देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करने पर फायरिंग
झरिया में देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करने गए ग्रामीणों पर फायरिंग की गयी. इस दौरान एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. यहां पढ़ें पूरी खबर
झारखंड के 30 लाख से अधिक किसानों को पीएम मोदी 18 जून को देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जून को पीएम किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के किसानों को 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि देंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान की टीम में नहीं है एकजुटता, हार पर कोच गैरी कर्स्टन का पहला बयान
ICC T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान की टीम दो करारी हार के बाद बाहर हो गई है. कोच गैरी कर्स्टन ने खिलाड़ियों में एकजुटता की कमी बताई है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अलग-थलग हैं, कोई एकता नहीं है. यहां पढें पूरी खबर
UPSC पीटी में दो सौ में 170 अंक, AI ऐप ने किया कमाल, सात मिनट में सॉल्व कर दिया पेपर
UPSC: बोलने में भले ही यह चमत्कार लगे, लेकिन यह सच है कि AI ऐप ने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के पेपर को महज सात मिनट में न सिर्फ हल कर दिया, बल्कि बीते दस सालों में इस परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक भी हासिल किया है. यहां पढें पूरी खबर
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, लगातार दूसरे दिन ‘मटका फोड़’ प्रदर्शन
Delhi Water Crisis: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातार दूसरे दिन मटका फोड़ प्रदर्शन किया. यहां पढें पूरी खबर