नावाडीह. दहियारी पंचायत के पुरानी दहियारी गांव में 15 दिनों बाद बिजली आयी. यहां लगे नये ट्रांसफार्मर का लोकार्पण सोमवार को सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, जिप सदस्य महेंद्र साव, मुखिया धनेश्वरी देवी आदि ने किया. ग्रामीणों ने बताया कि पहले लगा ट्रांसफार्मर 15 दिनों जल गया था. इसकी जानकारी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को दी. उन्होंने विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों से वार्ता कर दूसरा ट्रांसफार्मर दिलाया. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सुरेश महतो, उप मुखिया पूजा नायक, पंसस सरोजा देवी, नितेश महतो, ठाकुर महतो, कालीचरण साव, घनश्याम पंडीत, ईश्वर साव, वासुदेव गोप, कृष्णा नायक, संतोष साव, गंगा सागर तुरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है