मधुबनी : शहर में इस साल बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए पहल तेज कर दी गयी है. नाले व कैनाल की सफाई का काम में तेजी लाते हुए एक सप्ताह में काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हालांकि राज कैनाल की सफाई का काम कुछ तकनीकी कारण से नहीं हो रही है. जिला प्रशासन स्तर से इसके लिए पहल की गई है. वहीं नाला विहीन क्षेत्रों में नाला का निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है. ऐसे दो दर्जन से अधिक स्थानों को चिन्हित कर नाला निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. जल जमाव वाले मुख्य स्थानों पर तो तेजी से काम शुरू भी कर दिया गया है.
निगम प्रशासन हाई अलर्ट मोड में
निगम प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गया है. मानसून के दौरान शहरवासी को होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए निगम ने अभियान तेज किया है. निगम प्रशासन इसे गंभीरता से लेते हुए जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए काम शुरू कर दिया है. मेयर व नगर आयुक्त के निर्णय के बाद इन सभी स्थानों में तेजी से काम पूरा करने के कवायद तेज हो गयी है. मेयर अरुण राय ने क्षेत्र का दौरा कर गई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने सभी नाला को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए तो अभियान ही शुरू कर दिया है.
पंपसेट से भी निकल जाएगी पानी
जहां नाले का निर्माण नहीं हो पाएगा वहां से पंप से जलनिकासी करने की तैयारी की गयी है. इसके लिए पानी को तेजी से खींचने वाला मशीन की भी खरीदारी का निर्णय लिया गया है. इसपर करीब 30 से 35 लाख रुपए खर्च होंगे. यह मशीन तेजी से पानी खींचकर बाहर की ओर फेंकने का काम करेगी. जलजमाव से निपटने में इससे काफी सहुलियत होगी. इसके अलावे डेढ़ दर्जन पंप सेट को चालू हालत में रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं छोटे-छोटे नाले को मुख्य नाला में जोड़ने का काम किया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए कई कदम उठाए गये हैं. नाला व कैनाल की सफाई के साथ ही कई उपाए किये जा रहे हैं. ताकि लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है