15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मिनट में 12 आम खाकर अनुज कुमार झा बने प्रतियोगिता के विजेता

अयाची नगर युवा संगठन एवं ईसमाद फाउंडेशन के तत्वावधान में सरिसब-पाही में दो दिवसीय मिथिला आम महोत्सव का आयोजन 16 जून एवं 17 जून को किया गया. इस दो दिवसीय आयोजन मे 165 से अधिक आम के किस्मों का प्रदर्शनी लगायी गयी.

झंझारपुर. अयाची नगर युवा संगठन एवं ईसमाद फाउंडेशन के तत्वावधान में सरिसब-पाही में दो दिवसीय मिथिला आम महोत्सव का आयोजन 16 जून एवं 17 जून को किया गया. इस दो दिवसीय आयोजन मे 165 से अधिक आम के किस्मों का प्रदर्शनी लगायी गयी. इस महोत्सव मे आम के विभिन्न किस्म पर चर्चा के साथ ही आम उत्पादक को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने को लेकर विमर्श किया गया. महोत्सव में स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को आम के विभिन्न किस्मों से परिचय कराना भी शामिल है. आम चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्रों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया. छात्रों के बीच आम खाने की प्रतियोगिता भी कराई गई. बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है उद्देश्य आयोजनकर्ता मदन कुमार झा ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आम के विभिन्न किस्म के बारे मे जानकारी देने के साथ ही पेड़ लगाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना उद्देश्य है. साथ ही इसको लेकर बच्चों के बीच आम की पेंटिंग बनाने को लेकर एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और विजेता बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. वहीं प्रगतिशील किसान मुरारी झा ने बताया कि आम महोत्सव में आम उत्पादक को बेहतर बाजार कैसे मिले इस पर चर्चा करना भी उद्देश्य है. दो मिनट में खाये बारह आम विक्की मंडल ने कहा बच्चों को आम से जोड़ने और सभी प्रकार के आम पहचान कराने के उद्देश्य से आम महोत्सव के पहले दिन बालक और व्यस्क दो वर्ग के लिए आम खाओ प्रतियोगी का भी आयोजन किया गया. जिसमे 2 मिनट के अंदर सबसे अधिक आम खाने वाले बच्चे और व्यस्क को पुरस्कार दिए गए. इसके साथ आम चित्रकला प्रतियोगिता भी हुआ. झंझारपुर प्रखंड के लालगंज निवासी अनुज कुमार झा ने 2 मिनट में 12 आम खाए जबकि बालक वर्ग में विजेता नितेश मंडल ने 7 आम खाए. साथ ही आम महोत्सव के लिए आम उपलब्ध करने वाले किसानों और आम प्रेमियों को प्रतिभागिता के लिए एक – एक सर्टिफिकेट भी दिया गया. सन 2022 में पहली बार आयोजित किए गए इस आम उत्सव का लगातार तीसरे वर्ष 2024 में आयोजन होने पर स्थानीय लोगों और बच्चों में काफी हर्ष और उत्साह देखा गया. मंच संचलन विक्की मंडल ने किया. धन्यवाद विकाश साहू द्वारा किया गया. वहीं आम उत्सव में सखी बहिनपा की छाया झा, विभा झा, शंकर झा, अमल झा, आशीष कुमार, मिथिलेश झा, उदय नाथ मिश्रा, रमेश ठाकुर, हर्ष नाथ झा हरखू,अज्जू झा इत्यादि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें