24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्षीय बीएड नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीइटी-बीएड 25 जून की सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी.

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीइटी-बीएड 25 जून की सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी. परीक्षा के लिए अभ्यथियों का प्रवेश-पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर सोमवार की देर शाम जारी कर दिया गया. सीइटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आइडी और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट से लॉग-इन करेंगे. इसके बाद अभ्यर्थियों के सामने तीन विकल्प दिखेंगे. अभ्यर्थी तीसरा विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद स्क्रीन पर अभ्यर्थी का प्रवेश-पत्र प्रदर्शित होगा. इसके बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अभ्यर्थी जानकारी, सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इ-मेल आइडी cetbed2024helpdeshk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं. प्रो. मेहता ने बताया कि 25 को होने वाली परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रात: 08.30 बजे पहुंच जाना है. किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र एवं अन्य फोटो पहचान-पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पूर्व 10.30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. प्रो. मेहता ने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र दो प्रतियों में रखना होगा. दोनों प्रतियां फोटोयुक्त होगी. दोनों प्रतियों में निर्दिष्ट स्थान पर वीक्षक की उपस्थिति में अभ्यर्थी को हस्ताक्षर करना होगा. हस्ताक्षरोपरांत वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी की प्रति वापस कर दी जायेगी. दूसरी प्रति केंद्र पर जमा कर लिया जायेगा. परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी, अन्यथा उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा. प्रो. मेहता ने बताया कि 208818 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के आवेदन जमा किया है. राज्य भर के 11 शहर में 341 परीक्षा केंद्रों परीक्षा होगी. इसमें 167 महिला एवं 174 पुरुष केंद्र हैं. पटना शहर में 79 परीक्षा केंद्रों पर 61580 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इनमें 34 पर 28986 महिला और 45 केंद्रों पर 32592 पुरुष, गया में 17 पर 12370 महिला और 23 पर 14936 पुरुष, मुजफ्फरपुर में 21 पर 13946 महिला और 20 पर 11970 पुरुष, दरभंगा में 23 केंद्र पर 12369 महिला और 19 केंद्र पर 11298 पुरुष परीक्षा में शामिल होंगे. दरभंगा में एक परीक्षा केंद्र शिक्षा शास्त्री के 386 अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया है. भागलपुर में 12 केंद्र पर 7374 महिला और 14 केंद्र पर 5998 पुरुष, आरा में 09 पर 6594 महिला और 09 पर 6509 पुरुष, मधेपुरा में 10 पर 4939 महिला और 10 पर 5519 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं. पूर्णियॉं में 13 केंद्र पर 5273 महिला और 10 केंद्र पर 4556 पुरुष, हाजीपुर में 11 पर 4487 महिला और 10 पर 3874 पुरुष, छपरा में 08 पर 4436 महिला और 06 पर 3162 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैंं मुंगेर में 09 केंद्रों पर 3978 महिला और 07 केंद्रों पर 3263 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें