दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय एवं संस्कृत भारती, बिहार न्यास की ओर से आयोजित 12 दिवसीय आवासीय क्षेत्रीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग सोमवार को भारतमाता पूजन के साथ संपन्न हो गया. इसमें बिहार के 17 एवं झारखंड के सात जिले के 126 प्रतिभागियों ने भाग लिया. समापन के मौके पर प्रशिक्षण वर्ग संयोजक डॉ रामसेवक झा ने कहा कि प्रतिदिन नौ सत्रों में 12 दिनों तक संस्कृत संभाषण का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षित प्रतिभागी अब अपने अपने क्षेत्र में समाज के लोगों के बीच निःशुल्क संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन करेंगे. सोमवार को सूर्योदय से पहले सभी प्रशिक्षुओं ने भारत माता के चित्र पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया. निरन्तर संस्कृत सेवा करने का संकल्प लिया. डॉ झा ने बताया कि 20 वर्षों बाद दरभंगा शहर में आवासीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग संस्कृत विश्वविद्यालय में हुआ. शिक्षण वर्ग प्रमुख का दायित्व डॉ चन्द्र माधव सिंह ने निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है