चंदनकियारी. चंदनकियारी में शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया. प्रखंड के भोजूडीह, चंदनकियारी, कांशीटांड,अमलाबाद,नोउडीहा में लोगों से नमाज अता किया. ईद उल अजाहा की नमाज मस्जिद में सुबह 7:00 हुई. मस्जिद मैं नमाज पढ़ने के लिए आए हुए लोगों में काफी खुशी देखने को मिला. सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के बच्चे, बूढ़े ,युवकों ने सुबह से ही नहा धुला कर कुर्ता पजामा व टोपी पहन कर खुशबू अतर सुरमा लगा कर अपने मस्जिदों में पहुंचे हिंदू मुस्लिम गला मिलकर भाईचारे का संदेश दिया. वंही एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
जैनामोड़.
जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को इद-उल-अजहा (बकरीद) शांति व सौहार्द वातावरण में मनाया गया. जैनामोड़, बांधडीह, तुपकाडीह, बहादुरपुर, बारु, टांड़बालीडीह, गायछंदा, अराजू व अन्य जगहों पर स्थित ईदगाह में इकठ्ठा होकर विशेष नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने आपस में गले-गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. जरीडीह पुलिस व प्रशासन शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सक्रिय थे. चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. हर ईदगाह पर पुलिस व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी.पेटरवार.
पेटरवार व आसपास के क्षेत्रों में ईद उल अजहा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सोमवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से मनाया गया. पेटरवार, सदमाकला, लुकैया, जरुवाटांड़, उत्तासारा, पतकी पुनर्वास, हडमिता, पन्नाटांड़ सहित अन्य स्थानों पर स्थित मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. पेटरवार स्थित जामा मस्जिद में इमाम हाफिज सिद्दिकी ने नमाज पढ़ाई. इसके बाद लोगाें ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है