13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के गांव में प्रवेश करने से दहशत

जमुआ थाना क्षेत्र के जरीडीह गांव के लोग शाम ढलते ही डर से अपने-अपने घर में दुबक जाते हैं. जरीडीह के लोगों ने बताया कि 14 जून को गांव के 60 वर्षीय बद्री महतो को अपराधियों ने अगवा कर गांव से लगभग 50 किलोमीटर दूर देवघर-चकाई रोड पर हाथ-पांव बांधकर कर छोड़ दिया था.

14 जून को अपराधियों ने बद्री महतो का कर लिया था अपहरण

जमुआ.

जमुआ थाना क्षेत्र के जरीडीह गांव के लोग शाम ढलते ही डर से अपने-अपने घर में दुबक जाते है या फिर अपने छत पर चढ़ जाते हैं. जरीडीह के पंसस विजय भारती, मुकेश वर्मा, छोटू वर्मा,राजू तुरी, बीरेंद्र तुरी, धानेश्वर तुरी, किसुन तुरी, बोधी महतो, बरसात मियां आदि ने बताया कि 14 जून को गांव के 60 वर्षीय बद्री महतो को अपराधियों ने अगवा कर गांव से लगभग 50 किलोमीटर दूर देवघर-चकाई रोड पर हाथ-पांव बांधकर कर छोड़ दिया था. इसके पूर्व अपराधियों ने बद्री की मशीन से जांचकर छोड़ना भी कई सवाल खड़ा कर रहा है. इधर, बद्री के पुत्र हीरालाल वर्मा ने सोमवार को जमुआ थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में 14 जून को उसके पिता को अज्ञात लोगों ने उस समय अगवा कर लिया, जब वह घर के बाहर सो रहे थे. था. इसकी जानकारी मुझें 15 जून की तड़के जब मिली, जब उसकी पत्नी नीचे गयी. काफी खोजबीन के बाद भी पिता का कुछ पता नहीं चला. लगभग 5 घंटे बाद चकाई से पिता ने फोन है कि मैं यहां हूं, किसी ने अपहरण कर लिया था. शरीर की जांच करने के बाद छोड़ दिया है. 16 जून की रात हम सभी परिवार छत पर सो रहे थे. इस दौरान मेरे मोबाइल पर एक कॉल आता है और कुछ सेकेंड के बाद कट जाता है. 11. 42 बजे रात में पुनः फोन आया तो मेरी लड़की फोन उठाया. बेटी से पूछा गया कि आपके दादा कहां है, पिता कहां है, क्या नाम है, किस क्लास में पढ़ती हो, इसके बाद मेरी बेटी ने फोन काट दिया. रात एक बजे मेरे घर के बगल मुकेश वर्मा की घर का दरवाजा दो अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया. हल्ला होने पर दोनों केंदुआ की तरफ भाग गये. हल्ला सुनकर आसपास गांव के लोग भी जाग गये. इसी बीच केंदुआ मैदान में एक चार पहिया वाहन स्टार्ट होने की आवाज मिली. जब तक लोग वहां पहुंचते, चालक वाहन लेकर भाग गया. इस तरह की घटना से जरीडीह गांव के लोग काफी डरे हुए हैं.

क्या कहते है थाना प्रभारी

जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि कुछ बदमाश के गांव में भ्रमण करने की सूचना मिल रही है. ग्रामीण सतर्क रहें. यदि चार पहिया या दो पहिया वाहन रात को रुकता है, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें, ताकि सही जांच हो सके. कहा कि पुलिस जरीडीह, केंदुआ, रंगामाटी, जमुआ, चुंगलो, तारा, धुरगड़गी, जमुआ, चरघरा के अलावे अन्य सड़क पर गश्त तेज करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें