22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने की जल नल योजना की जांच, मिलीं कई खामियां

बगोदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना की जांच में मिली शिकायतों के आधार पर बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने कई पंचायत की जांच की हैं.

बगोदर. बगोदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना की जांच में मिली शिकायतों के आधार पर बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने कई पंचायत की जांच की हैं. इसे लेकर बगोदर बीडीओ ने जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के गेडाही, माहुरी, संतुरपी, पोखरिया पंचायत के तारानारी गांव में किये जा रहे कार्य और नल जल का जांच किया है.

इस दौरान गैडाही की आदिवासी महिलाओं ने बीडीओ को बताया कि पानी टंकी तो लगाया गया है. लेकिन इससे पानी किसी दिन भी नहीं मिला है. इस भीषण गर्मी में एक बूंद भी पानी नहीं मिला हैं. इसे लेकर संवेदक के प्रति लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला. इसके अलावा माहुरी, संतुरपी में नल जल योजना के तहत घरों में पानी नहीं मिल रहा है. वहीं पोखरिया पंचायत के मंढाला मोड़ के पास लगे पानी टंकी की जांच की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पानी टंकी से पानी सभी घरों में नही पहुंच रहा है. इसके अलावा चेलिया टोला में ड्राय बोरिंग में टंकी बना दिया है. इसे चालू ही नहीं किया गया है.

तारानारी तालाब के पास टंकी की मशीन भी चोरी हो गयी है. टंकी में लीकेज होने से वह बंद पड़ी हुई है. इसके अलावा स्कूल के पास दो बोरिंग है. उसमे एक ही काम कर रहा है. इससे अन्य घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. जांच के पेयजल स्वच्छता विभाग के जेई लालू महतो, जेई त्रिभुवन महतो, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, पसस गुड़िया देवी, पोखरिया के पंसस गौतम कुमार, उदय सोनी, राजू कुमार, प्रकाश महतो समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें