बोकारो. झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को बनाये जाने पर भाजपा बोकारो के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्णय का स्वागत किया है. दोनों को बधाई दी. आशा व्यक्त किया कि इनके संगठनात्मक अनुभव का लाभ मिलेगा व राज्य में पुनः भाजपा नित राजग सरकार का बनना तय है. झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भाजपा झारखंड को लूट, झूठ और भ्रष्ट झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार से आजाद करायेगी. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि भाजपा झारखंड में संगठनात्मक रूप में और मजबूत होगी. बधाई देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, रोहित लाल सिंह, कृष्ण कुमार मुन्ना, शशि भूषण ओझा, अंबिका खवास, जिला महामंत्री संजय त्यागी, अनिल स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, कमलेश राय, अर्चना सिंह, मुकेश राय, लीला देवी, जिलामंत्री सुभाष महतो, दशरथ महतो, धीरज झा, विक्रम पांडेय, गौर रजवार, अशोक पप्पू, इंद्र कुमार झा, अतानु चौधरी, प्रमोद कुमार, विश्वनाथ दत्ता, माथुर मंडल, भानु प्रताप सिंह, रवि शंकर जायसवाल, मनोज सिंह, जय प्रकाश तापड़िया, हरीश चंद्र सिंह, पन्नालाल कांदू, विनय किशोर, सनातन सिंह पीयूष आचार्या, बैधनाथ प्रसाद, अनिल सिंह, पंचानन महतो, प्रदीप मांझी, राजीव चौबे, पंकज शेखर, अशोक शर्मा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है