बोकारो. सोमवार को चार बजे के आसपास चास के गौस नगर में अचानक एक बिजली के ट्रांसफाॅर्मर में आग लग गयी. ट्रांसफाॅर्मर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार तीन दिनों से बिजली विभाग को ट्रांसफाॅर्मर से तेल गिरने की जानकारी दी जा रही थी. रविवार की शाम बिजली विभाग के कर्मी पहुंचे. रबड़ सहित अन्य सामान खराब होने की जानकारी दी. जब लोगों ने ठीक करने की बात कही, तो कर्मियों ने जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया. सोमवार को अगलगी की घटना हो गयी. वहीं सेक्टर वन श्रीराम मंदिर के समीप रास्ते में एक बिजली के खंभे में आग लगी. घटना की जानकारी अनुरक्षण विभाग को दी गयी. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. पुपुनकी केवट टोला में गिरा पेड़ तलगड़िया. सोमवार की दोपहर बाद आयी तेज आंधी से पुपुनकी केवट टोला में मुखिया प्रिया देवी के घर के निकट एक विशाल पीपल का पेड़ धराशायी हो गया. इससे आसपास के घरों को क्षति पहुंची, लेकिन जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है