14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद सांसद को बीएसएल के कर्मचारियों व ठेका मजदूरों की समस्याओं से कराया अवगत

सांसद ढुलू महतो से मिला भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल

बोकारो. भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सांसद ढुलू महतो से मिला. नेतृत्व महामंत्री प्रेम सिंह ने किया. बीएसएल के कर्मचारियों व ठेका मजदूरों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. श्री सिंह ने बताया कि ज्ञापन में बीएसएल में गुप्त मतदान से यूनियन का चुनाव करवाने, कर्मचारियों का 39 महीने का बकाया एरियर दिलवाने, बीएसएल में कर्मचारियों के लिए इंटरनल सकुर्लर के माध्यम से योग्यतानुसार प्रमोशन देने, बीजीएच में मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की तरह कर्मचारियों को सुविधा देने, ठेका मजदूरों की मेडिकल जांच के नाम पर छंटनी रोकने और मिनिमम वेज दिलवाने जैसे मुद्दों को रखा गया है. प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र महतो, मुकेश कुमार, सत्यनारायण ठाकुर, सुशील कुमार सिंह, अशोक शर्मा, कमलेश कुमार, अमित सिन्हा, अरुण कुमार, अमित गिरि आदि शामिल थे.

आदिवासी सेंगेल अभियान का माझी बदलो-गांव बचाओ जागरण सभा

बोकारो.

चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोड़ी पंचायत के टोला कुम्हाजोड़ी ( कुसुम तोल) में आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से सोमवार को माझी बदलो-गांव बचाओ जागरण सभा की गयी. अध्यक्षता चंदनकियारी प्रखंड सेंगेल अध्यक्ष राजेश मुर्मू व संचालन चंदनकियारी प्रखंड सेंगेल परगना भुटेल टुडू ने किया. मुख्य अतिथि सेंगेल झारखंड प्रदेश संयोजक जयराम सोरेन ने कहा कि सभी आदिवासी गांव के लोगों को हासा, भाषा, जाति, धर्म, रोजगार आदि बचाने के लिए ईर्ष्या, द्वेष छोड़कर एकजुट होकर आवाज उठाना होगा. मौके पर सोनी मुर्मू, सचिन सोरेन, जितेन मार्डी, पूरन हेंब्रम, उर्मिला मुर्मू, कॉजोल सोरेन, सोनीली बेसरा, मुस्कान बेसरा, करमी मुर्मू, सुनीता मुर्मू, पोद्दा किस्कू, प्रोथोम किस्कू, बैसाखी हांसदा, पूर्णिमा मुर्मू, मालती सोरेन, लक्ष्मी मुर्मू, पानमुनी मार्डी, बबिता मुर्मू, सालती टुडू, चूड़ा मुनी मुर्मू, लोगोनी हांसदा, दुखनी मुर्मू, पतामुनी सोरेन, बिलोनी बेसरा, शिवलाल किस्कू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें