बोरिंग उगल रहा मात्र 30 प्रतिशत पानी, लोगों की परेशानी देख पार्षद ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम के वार्ड 13 के पार्षद रंजीत कुमार ने वार्ड में लगे बोरिंग की स्थिति से नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया है. साथ ही वार्ड में नया बोरिंग नहीं लगने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है. नगर आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में पार्षद ने कहा है कि परबत्ती काली स्थान में लगे बोरिंग से मात्र 30 प्रतिशत पानी आ रहा है. यहां के लोग परेशान है और बार-बार हमसे यह जानने आ रहे हैं कि इसका निदान कब तक होगा. इसका मेरे पास कोई जवाब नहीं रहता है. पिछले दो सप्ताह से यह समस्या और बढ़ गयी है. वार्ड के कुछ मोहल्ले में तो पानी बिल्कुल नहीं पहुंच रहा है. पानी कम आने की वजह से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्षेत्र के लोग उनके घर आकर शिकायत कर रहे हैं. इस समस्या की जानकारी पहले भी नगर निगम को दी गयी थी, तो उस वक्त निगम की टीम आयी थी. उनके अनुसार मोटर की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है. तकनीकी रूप से इस बात की भी आशंका है कि यह बोरिंग कभी भी फेल हो सकता है. यह समस्या काफी पहले से है. इस वजह से परबत्ती वार्ड 13 के लिए नये बोरिंग का प्रस्ताव दोनों सदनों में रखा गया था, जहां से स्वीकृति भी मिल चुकी है लेकिन, अब तक इस संबंध में योजना शाखा की ओर से डीपीआर बनाने के संबंध में कोई पहल नहीं की गयी है. वर्तमान स्थिति में मोटर की क्षमता तत्काल बढ़ाने के साथ नये बोरिंग के इंस्टॉलेशन की सख्त आवश्यकता है. जल्द हीअगर इस दिशा में कार्रवाई नहीं की जाती है तो क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है