24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड का एडमिट कार्ड जारी, जिले में 41 केंद्रों पर 25,916 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

बीएड का एडमिट कार्ड जारी, जिले में 41 केंद्रों पर 25,916 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

मुजफ्फरपुर. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीइटी-बीएड-2024 25 जून को 11 बजे से 1 बजे तक निर्धारित है. इस परीक्षा का प्रवेश-पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जारी कर दिया गया है. सीइटी-बीएड-2024 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना-अपना आइडी और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट से लॉग-इन करेंगे. इसके बाद अभ्यर्थियों के सामने तीन विकल्प दिखेंगे. अभ्यर्थी तीसरा विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद स्क्रीन पर अभ्यर्थी का प्रवेश-पत्र प्रदर्शित होगा. इसके बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ई-मेल आइडी cetbed2024helpdeshk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं. प्रो. मेहता ने बताया कि 25 जून को आयोजित होने वाली सीइटी-बीएड परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रात: 08:30 बजे पहुंच जाना है. किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र एवं अन्य फोटो पहचान-पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दी जायेगी. परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. प्रो. मेहता ने बताया कि परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश-पत्र दो प्रतियों में रखनी होगी, दो प्रतियां फोटोयुक्त होगीं. दोनों ही प्रतियों को लेकर वे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे. परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान कक्ष से अपनी सीट छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्र पर अपने बायोमेट्रिक उपस्थिति अवश्य दर्ज करें अन्यथा उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा. 208818 अभ्यर्थियों ने किया ऑनलाइन आवेदन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 208818 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है. राज्य भर के 11 शहर में 341 परीक्षा केंद्रों में 167 महिला एवं 174 पुरूष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मुजफ्फरपुर शहर में 41 परीक्षा केंद्रों पर 25916 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. इनमें से 21 केंद्रों पर 13946 महिला और 20 केंद्रों पर 11970 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें